• जल घर का किया निरीक्षण, जानी ग्रामीणों की समस्याएं
  • खुले नलों पर टेप लगाने के लिए किया जागरूक, पेयजल के सैंपल जांचे

(Jind News) जींद। गांव बडोदा में पेयजल की शिकायत को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वछता सहायक संगठन की सयुंक्त टीम ने मंगलवार को जलघर का निरीक्षण किया व पैनल बोर्ड ठीक करवाकर मौके पर ही पेयजल की आपूर्ति शुरू करवाई। इस मौके पर ग्रामीणें की ग्रुप मीटिंग का आयोजन करके ग्रामीणों की समस्याएं जानी व डोर टू डोर विजिट करके पेयजल की जांच की। गांव बडोदा में पेयजल की समस्या की शिकायत के बाद जिला सलाहकार रणधीर मताना के नेतृत्व में विभाग की टीम बडोदा के जलघर पर पहुंची।

जलघर पर ग्रामीणों की ग्रुप मीटिंग का आयोजन करवाया गया। जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। जबकि कुछ घरों तक पाइप लाइन नही है। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता पुनीत कुमार ने मौके पर ही बिजली मैकेनिक बुला कर पैनल बोर्ड ठीक करवाया और उसके बाद पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई। इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना व कुशल  शर्मा ने बताया की हर घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है।

जरूरत के मुताबिक ही पेयजल का करे उपयोग

उन्होने ग्रामीणों से कहा कि इसके लिए उन्होंने विभाग का सहयोग करना होगा। जिन घरों में खुले नल चल रहे हैं, उन्हें टेप लगानी होगी व जरूरत के मुताबिक ही पेयजल का उपयोग करना होगा। यदि सभी उपभेाक्ता अपने नलों पर टेप लगाा लेगें तो गलि के अंतिम छोर तक पानी पहुंचेगा।

उन्होनें ग्रामीणों को विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 से अवगत करवाया। इसके बाद टीम ने डोर टू डोर विजिट करके पेयजल की जांच की। उपमंडल अभियंता सुनीता ने बताया कि गांव में जहां भी पेयजल पाइप लाइन की कमी है, उसके लिए असटीमेट तैयार कर दिया गया है ताकि हर घर तक पेयजल पहुच सके।

कनिष्ठ अभियंता पुनीत कुमार ने बताया कि बडोदा जलघर से बडोदा व रोजखेड़ा गांव में पेयजल आपूर्ति जोन बना कर की जाती है। इसके लिए बडोदा में 12 जोन की सप्लाई जलघर से की जाती है। जबकि एक नंबर बूस्टर से दो जोन व दूसरे नंबर बूस्टर से पांच जोन की सप्लाई की जाती है। इसके अलावा रोजखेडा गांव में भी दो जोन बनाए गए हैं।

यह भी पढ़े : Jind News : नवीन गोयत ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड, एक सिल्वर मेडल