• करनाल के डीएवी कॉलेज प्रिंसिपल को दिया एडिशनल चार्ज, पांच माह से था पद खाली

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (सीआरएसयू) को अपना एडिशनल वीसी मिला है। करनाल के डीएवी कॉलेज प्रिंसिपल डा. रामपाल सैनी विश्वविद्यालय का एडिशनल चार्ज संभालेंगे। उम्मीद थी कि यूनिवर्सिटी को स्थायी नया वीसी मिलेगा लेकिन सरकार ने काम चलाऊ व्यवस्था के तहत करनाल के डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डॉ. रामपाल सैनी को सीआरएसयू वीसी का एडिशनल चार्ज दिया है।

महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए करनाल के डीएवी कॉलेज के प्रिंसीपल प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी को चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी का एडिशनल वीसी नियुक्त किया है। उन्होंने वर्तमान में यूनिवर्सिटी के वीसी का चार्ज संभाल रहे प्रो. सोमनाथ सचदेवा को रिलीव कर दिया है। अब एक प्रिंसिपल स्तर के अधिकारी को वीसी का चार्ज दिया गया है।

नवंबर 2024 में डॉ. रणपाल ने समय से पहले दे दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि नवंबर 2024 तक विश्वविद्यालय के रेग्युलर वीसी डॉ. रणपाल सिंह थे। उनका कार्यकाल जून 2015 में पूरा होना था लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए 30 नवंबर को अपना इस्तीफा दे दिया था। डा. रणपाल सिंह ने 10 जून 2022 को जींद में यूनिवर्सिटी के वीसी के तौर पर अपना पदभार संभाला था। उनसे पहले प्रोफेसर आरबी सोलंकी विश्वविद्यालय के वीसी थे।

डॉ. रणपाल के इस्तीफा देने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोण् सोमनाथ सचदेवा को जींद सीआरएसयू का एडिशनल चार्ज दिया गया था। तब से लेकर अबतक यही उम्मीद जताई जा रही थी कि विश्वविद्यालय को अपना स्थायी वीसी मिलेगा। फिलहाल विश्वविद्यालय को अपने स्थायी वीसी का इंतजार ही है।

यह भी पढ़े : Jind News : हन्नी ट्रेप आठ लाख वसूली का फरार आरोपित काबू, भेजा जेल