• नारद जी की तरह निर्भिक होकर समाज के सामने रखें सही तथ्य : श्रीवास्तव
  • दवर्षि नारद जयंती पर सीआरएसयू में हुआ एक दिवसीय संगोष्ठि का आयोजन

(Jind News) जींद। विश्व संवाद केंद्र हरियाणा के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि आज दुनिया विचार पर चल रही है। इसलिए पत्रकार को समाज तक अच्छा विचार पहुंचाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। आपके द्वारा लिखा गया समाचार समाज को सही दिशा भी दे सकता है और समाज को दिशाहिन भी कर सकता है। पत्रकार को टीआरपी के चक्कर में नहीं पडऩा चाहिए। सत्य व तथ्य को जांच परख कर सही तरीके से समाचार को प्रस्तुत करना चाहिए। एक सच्चे पत्रकार का यह कत्र्तव्य बनता है कि वह राष्ट्र व समाजहित को ध्यान में रख कर पत्रकारिता करें।

राजेश कुमार मंगलवार को दवर्षि नारद की जयंती के अवसर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय व मीडिया क्लब जींद के संयुक्त तत्वावधान में सीआरएसयू के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्त व वशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अशोक छाबड़ा ने शिरकत की।

देवर्षि नारद जमीन से जुड़े पत्रकार : राजेश कुमार

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने की। राजेश कुमार ने कहा कि देवर्षि नारद जमीन से जुड़े पत्रकार थे। जहां पर भी घटना घटती वह तुरंत ही वहां पहुंच जाते थे और वहां घटित घटना को बिना किसी फेरबदल के सही ढंग से देव व दानवों तक पहुंचाने का काम करते थे। देवर्षि नारद ने हमेशा समाजहित के लिए काम किया। वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि एक अच्छे पत्रकार का निर्भीक और निष्पक्ष होना चाहिए पर अगर बात देशहित की हो तो वहां देशहित को महत्व देना चाहिए।

मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर अशोक छाबड़ा ने कहा कि समाज व देश को जोडऩे का काम करने वाली पत्रकारिता लाभकारी है। आज डिजिटल मीडिया का दौर है और डिजिटल मीडिया का भी राष्ट्र निर्माण में काफी योगदान है। ज्ञान व्यक्ति को निभिर्क बनाता है इसलिए हमें नारद मूनि के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। यानि हमें रिसर्च पर काम करना चाहिए। मास कॉम के विभागध्यक्ष डा. अजमेर सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Jind News : कमेटी ने मदद को उठाए हाथ, स्वास्थ्य विभाग ने नकारा