• एचएसवीपीएन अधिकारियों द्वारा दीवानखाना मार्केट में अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए थे गरीबों के धंधे
  • मुख्यमंत्री की सोच अंत्योदय का लाभ सब तक पहुंचे : डॉ. मिड्ढा

(Jind News) जींद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण अभियान के दौरान पालिका बाजार के साथ लगती दीवानखाना मार्केट में गरीबों के धंधे उजाडऩे के बाद हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने पीडि़तों से बातचीत की। उन्होंने पीडि़तों को हुए नुकसान का मुआवजा भी अपनी तरफ से दिया और भविष्य में इस तरह की कार्रवाई फिर से न होने का आश्वासन दिया।

अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर भी मुद्दा उठाया

गौरतलब है कि तीन दिन पहले पालिका बाजार के साथ लगती दीवानखाना मार्केट में अतिक्रमण को लेकर एचएसवीपी के पास स्थानीय दुकानदारों की तरफ से शिकायत गई हुई थी। जिसमें अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर भी मुद्दा उठाया गया था। बुधवार को एचएसवीपी जेई अमित स्टाफ के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए मार्केट में पहुंचे। जेसीबी से मार्केट में रखे कंटेनर व खोखे हटाए गए। वहीं तख्त व फड़ पर सामान रख कर बेचने वालों को भी वहां से हटाया गया। कार्रवाई को रूकवाने के लिए दुकानदार गिड़गिड़ाते रहे लेकिन कार्रवाई नही रोकी।

इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए दुकानदार डिप्टी स्पीकर आवास पर पहुंचे थे। दुकानदारों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की है। उन्हें एक घंटे तक का भी समय नही दिया गया था। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एचएसवीपी अधिकारियों की मौजूदगी में डॉ. मिड्ढा ने कहा कि जब कार्रवाई के दौरान लोग अपना दुख जता रहे थे और बिना नोटिस की कार्रवाई की बात कर रहे थे तो अधिकारियों को भी कार्रवाई रोकनी चाहिए थी।

अब कार्रवाई से जो इन दुकानदारों को नुकसान हुआ है वो इसे अपनी तरफ से भरेंगे। मिड्ढा ने एचएसवीपी के अधिकारियों को हडकाते हुए बाजू पकड़ कर कहा कि इन गरीब लोगों के सामान को तोड़ दिया, इसका क्या अधिकार है तेरे पास। कोई नोटिस जारी किया क्या तुमने। नोटिस दिखा कहां पर है, जो कार्रवाई से पहले देना चाहिए था। डिप्टी स्पीकर ने अधिकारी के कंधे पर थपकी मारते हुए कहा था कि दिखा नोटिस कहां पर है, इनकी दुकानें तोडऩे का। डिप्टी स्पीकर ने रोते हुए लोगों से कहा कि सामान के पैसे मैं दूंगा, इससे दिलवाउंगा। जिस पर पीडि़त लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई।

मुख्यमंत्री की सोच अंत्योदय का लाभ सब तक पहुंचे : डॉ. मिड्ढा

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच थी कि अंत्योदय तक लाभ पहुंचे लेकिन किन्ही कारणों से यह नुकसान हुआ है। नुकसान भी ऐसा हुआ कि कील लगा कर ठीक होने की हालत में नही है। ऐसे में इन लोगों के नुकसान की भरपाई की गई है। जो भी उनसे बन पाया है, उन्होंने किया है। बाकायदा एक माह का राशन भी इन पीडि़तों को दिया है ताकि इनका गुजारा हो सके।

यह भी पढ़ें : Jind News : सच्चाखेड़ा की छात्रा निधि प्रदेश में तीसरे स्थान पर