• लगभग चार एकड़ में पार्क को मिलेगा आधुनिक रूपम
  • एक करोड़ 14 लाख से जयंती देवी पार्क का होगा सौंदर्यकरण : डॉ. मिड्ढा

(Jind News) जींद। शहर के प्राचीनतम जयंती देवी मंदिर के बाहर पार्क को नया रूप दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से एक करोड़ 14 लाख रुपये से पार्क का सौंदर्यकरण होगा। शनिवार को डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने जयंती देवी मंदिर पार्क के सौंदर्यकरण का शिलान्यास किया। जल्द ही शहर को एक और आधुनिक पार्क मिल सकेगा।

जींद का नाम ही जयंती देवी से पड़ा

गौरतलब है कि पटियाला चौक क्षेत्र के लोग डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा से मिले थे और कहा कि अगर हांसी ब्रांच नहर के पास जयंती देवी मंदिर के बाहर पार्क बनाया जाए तो लोगों को बैठने, सैर व घूमने की सुविधा हो जाएगी। वहीं मान्यता है कि जींद का नाम ही जयंती देवी से पड़ा है। यह मंदिर जींद के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखता है। लोगों की मांग पर डिप्टी स्पीकर ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया और मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया।

डिप्टी स्पीकर के प्रयासों से अब एक करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से जयंती देवी पार्क का सांैदर्यकरण होने जा रहा है। यहां फुटपाथ, फव्वारा, रेलिंगए ओपन जिम व योगा प्लेटफार्म बनाने के साथ-साथ पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। लगभग चार एकड़ में यह पार्क विकसित होगा।

एक करोड़ 14 लाख से जयंती देवी पार्क का होगा सौंदर्यकरण : डॉ. मिड्ढा

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जयंती देवी मंदिर जींद की धरोहर है। इसके विकास के लिए उन्होंने प्रयास किया और यह प्रयास रंग लाए हैं। एक करोड़ 14 लाख से जयंती देवी पार्क का सौंदर्यकरण होने जा रहा है। जयंती देवी मंदिर शहर के लोगों की आस्था केंद्र है।

यहां पार्क विकसित होने से अधिक लोग आएंगे। इससे बच्चों को भी इस स्थल के बारे में जानकारी मिल सकेगी। वहीं जयंती देवी मंदिर का धार्मिक महत्व है। मान्यता के अनुसार जींद का नाम जयंती देवी से ही पड़ा है। इसे देखने के लिए प्रतिदिन सैंकड़ों लोग आते हैं। मंदिर के साथ पार्क विकसित होगा तो यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। आसपास के लोगों को भी सुबह-शाम सैर करने के लिए सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Jind News : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया सीवाई टीबी टेस्ट