- भिवानी रोड पर लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ था रेलवे अंडरपास का कार्य
(Jind News) जींद। पार्षद शिष्टमंडल ने शुक्रवार को भिवानी रोड पर अधर में लटके रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने कहा कि लगभग तीन साल से छह वार्डों की दो दर्जन कालोनियों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीसी ने नगर पार्षदों को आश्वासन दिया कि जल्द निर्माण कंपनी तथा रेलवे अधिकारियों से बात कर कार्य को पूरा करवाया जाएगा।
तीन साल पहलेे रेलवे अंडरपास का कार्य शुरू हुआ था
नगर पार्षद एसोसिएशन के प्रधान सतीश हरियाणवी के नेतृत्व में डीसी से मिले पार्षदों ने बताया कि भिवानी रोड पर दिल्ली-भठिंडा रेलवे लाइन पर लगभग तीन साल पहलेे रेलवे अंडरपास का कार्य शुरू हुआ था। जिसका कार्य अभी तक पूरा नही हुआ है। निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। जिसके चलते रेलवे लाइन पार के छह वार्डों की दो दर्जन से ज्यादा कालोनियों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मजबूरी में रोहतक रोड बाइपास से चार किलो मीटर का चक्कर लगा कर एक एकड़ की दूरी तय करनी पड़ रही है।
समय के साथ आर्थिक बर्बादी भी हो रही
अगर लोगों को बाजार में आना पड़ता है तो जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन को पार करना पड़ता है। जिससे समय के साथ आर्थिक बर्बादी भी हो रही है। उन्होंने मांग की कि लोगों की समस्या को देखते हुए भिवानी रोड पर अधर में लटके अंडरपास का कार्य जल्द पूरा करवाया जाए ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके। डीसी ने पार्षदों को अश्वासन दिया कि वे निर्माण कंपनी तथा रेलवे अधिकारियों से बात कर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाएंगें। इस मौके पार्षद, सतपाल कुंडू, सियाराम गोयल, महीबीर रेढू, बलराज श्योराण, महिपाल कौशिक, संजय वत्स, राकेश चुघ समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Jind News : स्कूल से बंक मार कर इधर-उधर पार्कों में घूमने वाले छात्रों पर नजर