• लड़कियों में कबड्डी में दुर्जनपुर, लड़कों में करसिंधु रहा प्रथम

Jind News(आज समाज ) जींद। गांव खरकभूरा के खेल परिसर में खंडस्तरीय प्राइमरी अंडर 11 का शुभारंभ प्रिंसिपल करसिंधु जियालाल द्वारा किया गया। लड़कियों की 800 मीटर दौड़ को रही झंडी दिखा कर प्रतियोगिता की शुरूआत की।

सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 500 के करीब खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया। जियालाल ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार खिलाडिय़ों के लिए हर प्रकार की सुविधा प्रदान करती है। शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को खेलों में बढ़ावा देने के लिए खंड स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।

प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खंड स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से प्रतिभाओं को आगे आने के अवसर मिलते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को रूचि लेनी चाहिए। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता महेंद्र श्योकंद, इंचार्ज मा. सतविंद्र, वीरेंद्र,  सुशील कुमार,  विजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार मौजूद रहे।

यह रहे परिणाम

लड़कियों के वर्ग में कबड्डीमें प्रथम दुर्जनपुर एवं द्वितीय कसूहन, खो-खो प्रथम धनखड़ी, रस्साकस्सी प्रथम छात्तर, द्वितीय स्थान कसूहन, लंबी कूदमें प्रथम उचाना मंडी, द्वितीय उचाना खुर्द, ऊंची कूद में प्रथम उचाना मंडी, द्वितीय करसिंधु रहा। लड़कों के वर्ग में कबड्डीमें प्रथम करसिंधु, डिस्कस थ्रोमें प्रथम उचाना मंडी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक स्कूल डूमरखां प्रथम स्थान पर रहा।

यह भी पढ़े : 500 Rupee Notes Update : 500 के नोटों पर प्रतिबंध को लेकर चर्चा हुई तेज ,देखे अपडेट