- बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति
(Jind News) जींद। नेहरू पार्क में रविवार को मिड डे मिल वर्कर्स की बैठक राज्य प्रधान इंद्र सिंह मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्कर्स की मांगों को मनवाने को लेकर विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की गई। उन्होंने कहा कि वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं लेकिन उनकी मांगों की तरफ सरकार कोई संज्ञान नही ले रही है।
मांगों को लेकर सीएम ओएसडी को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई
उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर सीएम ओएसडी को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। उन्होंने मांग की कि मिड डे मिल वर्कर्स का वेतन महंगाई को देखते हुए सात हजार से बढ़ा कर 15 हजार प्रति माह किया जाए। वर्कर्स को दस की बजाए 12 माह का वेतन दिया जाए।
इसमें किसी प्रकार की कटौती न की जाए। वर्कर्स को प्रतिमाह समय पर वेतन दिया जाए। वर्दी भत्ता 600 से बढ़ा कर 2500 रुपये किया जाए। साठ साल की आयु पूरी होने पर तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देकर वर्कर्स को सेवानिवृत किया जाए। डयूटी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। इस मौके पर सुनीता, बिमला, माला, शशि, कमलेश, राज, नन्ही, मूर्ति, गीता, बाला, किरण, सुनीता, रानी, लक्ष्मी सहित अनेक वर्कर्स मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : Jind News : छात्रों के लिए उच्चतर शिक्षा को लेकर दौड़ शुरू