- भारत विकास परिषद ने लिया फैसला
Jind News (आज समाज) जींद। भारत विकास परिषद जयंती शाखा की बैठक सेवा संयोजक रमेश सिंगला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि शहर में दिव्यांगों के लिए जल्द ही अंग वितरण शिविर लगाया जाए। परिषद के सेवा संयोजक रमेश सिंगला ने बताया कि भारत विकास परिषद और जाइट कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में शीघ्र ही एक निशुल्क दिव्यांग अंग वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर दो चरणों में सम्पन्न होगा। पहले चरण में दिव्यांगजनों के अंगों का माप लिया जाएगा।
इच्छुक दिव्यांगजन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
दूसरे चरण में माप अनुसार कृत्रिम अंग लगा कर दिव्यांगजनों को सौंपे जाएंगे। सिंगला ने बताया कि जींद व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सभी दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग की आवश्यकता है, वे इस शिविर का लाभ अवश्य लें। इच्छुक दिव्यांगजन जल्द ही परिषद सदस्यों से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। परिषद ने आमजन से भी अपील की है कि वे अपने आसपास के दिव्यांगजनों को इस शिविर की जानकारी अवश्य दें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
परिषद के प्रवीण जिंदल ने बताया कि जयंती शाखा कई सालों से समाज सेवा के कार्यों में जुटी है। संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्य किए जाते रहे हैं। संस्था द्वारा निशुल्क सिलाई सेंटर चलाया जा रहा है। शहर में कई स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था भी की हुई है। गरीब लड़कियों की शादियां भी संस्था द्वारा कराई जाती है। इसी कड़ी में अब दिव्यांगों के लिए अंग वितरण शिविर लगाया जा रहा है। इस अवसर पर दिनेश गर्ग, राहुल बंसल, प्रवीण जिंदल, नरेश जिंदल, राजीव गोयल, अभिषेक बंसल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढे : Jind News : पांच दिवसीय फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर किसानों को दी ट्रेनिंग