• विनेश फोगाट ने कहा, ये लड़ाई नहीं, भारत की आत्मा की रक्षा

(Jind News) जींद। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आधी रात को पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के भीतर एयर स्ट्राइक की है। इस दौरान 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद जींद जिले में खुशी का माहौल है। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा से लेकर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कार्रवाई की सराहना करते हुए भारत माता की जय लिखा है और कहा है कि वह अपने देश की सेना के साथ खड़े हैं।

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने भारतीयों को मारते हुए महिलाओं को कहा था कि जाकर मोदी को बता देना। आज सात तारीख को पीएम मोदी ने बता दिया और आतंकियों, आतंकी संगठनों और उनके आकाओं को उन्हीं की भाषा में मुंह तोड़ जवाब दिया है।

हिंदुस्तान किसी भी तरह से कम नहीं

हमारी आर्मी ने करारा जवाब देते हुए जैश-ए-मोहम्मद को मारने का काम किया है। वह बता देना चाहते हैं कि हिंदुस्तान किसी भी तरह से कम नहीं है और आने वाले समय में आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा। पीएम मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे वह पूरा कर के ही दम लेंगे। कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि जब भी देश पर हमला होता है तो सिर्फ सरहद नहीं, पूरा हिंदुस्तान जाग उठता है।

हर जवान की वर्दी में सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि एक मां की दुआ, एक बहन की उम्मीद और एक पूरे राष्ट्र का सम्मान बंधा होता है। विनेश ने कहा कि मैं भारतीय सेना के हर वीर सपूत के साथ खड़ी हूं। ये सिर्फ लड़ाई नहीं, यह भारत की आत्मा की रक्षा है। हमारे जवान अमर हैं। उनका साहस, हमारी शान है।

भारत माता की जय। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम का बदला लेने पर उचाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह आतंकवाद और पाकिस्तान को करारा जवाब है। भाजपा कार्यकर्ता व शिव सैटरिंग स्टोर  सतीश जांगड़ा ने साथियों राजेश श्योकंद, सत्यवान, हरिओम, राजेंद्र शर्मा, साहिल कुमार के साथ मिलकर दुकान के बाहर पटाखे फोड़े और खुशी मनाई।

यह भी पढ़ें : Jind News : जींद में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, दो दुकानें, शेड, 14 डीपीसी तोड़ी