Jind News : आश्रम में चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

0
113
Jind News : आश्रम में चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में चोरी का आरोपित दलबीर।

(Jind News) जींद। सदर थाना नरवाना व सीआईए नरवाना की पुलिस टीम ने आश्रम से नगदी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव कर्मगढ़ निवासी दलबीर के रूप में हुई है।

सदर थाना नरवाना निरीक्षक पूरन दास ने बताया कि गांव कर्मगढ़ निवासी अली मोहम्मद ने गत 21 मई को शिकायत में बताया था कि वह डेरा दादूराम आश्रम में सेवादार है।

दान के करीब 70 हजार रुपये, एक सोने की बाबा की अंगूठी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान को चोरी

रात को चोरों ने आश्रम के दान के इक_े किए हुए करीब 70 हजार रुपये, एक सोने की बाबा की अंगूठी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया। महंत विष्णुदास ने आश्रम में लगे सीसी टीवी कैमरे को चैक किया तो गांव का ही दलबीर उर्फ  शेंटी आश्रम से चोरी करता हुआ नजर आया। पुलिस ने दलबीर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : Business Idea : अगर आप भी अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते है तो अपनाये ये तरीका