(Jind News) जींद। गांव खरकरामजी में शराब ठेकेदार बिंद्र की की गोलियां मार कर हत्या करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से हत्या में शामिल अन्य लोगों तथा हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों के बारे में पूछताछ कर रही है। गांव महमूदपुर सोनीपत निवासी नवीन ने गत 21 जून को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका दोस्त शराब ठेकेदार गांव खरकरामजी निवासी वीरेंद्र उर्फ बिंद्र गांव में ही शराब ठेके पर था। उसी दौरान कुछ युवक आए और वीरंेद्र पर फायरिंग शुरू कर दी।

जिसमें वीरेद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिक अस्पताल में लाए जाने पर चिकित्सकों ने  उसे मृत घोषित कर दिया। नवीन ने आरोप लगाया था कि वीरेंद्र हत्या में जेल में बंद गांव नगूरां निवासी राकेश उर्फ मिढा, गांव साहनपुर निवासी दीपेंद्र राठी, गांव खरकरामजी निवासी अजय उर्फ  निलिमा के इशारे पर की गई है। गांव सहानपुर निवासी कमल उर्फ  कमली, गांव हाट निवासी कर्मपाल तथा तीन अन्य ने वारदात को अंजाम दिया है।

गांव सहानुपर निवासी कमल उर्फ कमली को गिरफ्तार किया

जो की स्विफ्ट गाड़ी में सवार हो कर आए थे। वीरेंद्र हत्याकांड में गांव खरकरामजी निवासी सुमित, सोनू, अनिल व कुछ अन्य ने रेकी कर हमलावरों को सूचना दी है। सदर थाना पुलिस ने नवीन की शिकायत पर राकेश उर्फ  मिढा, दीपेंद्र राठी, अजय उर्फ  निलिमा, कमल उर्फ  कमली, कर्मपाल समेत आठ को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया था। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित गांव सहानुपर निवासी कमल उर्फ कमली को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

सदर थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि वीरेंद्र हत्याकांड में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। जिससे हत्या में शामिल अन्य लोगों, असलहा समेत अन्य तथ्यों के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े : Toll Tax Big Update : नेशनल हाईवे टैक्स में कटौती का हुआ ऐलान, लोगो को बड़ी राहत