• दाखिले को लेकर राजकीय महाविद्यालय में लगाया हैल्प डेस्क

(Jind News) जींद। रिवॉल्यूशन रिजल्ट में आ रही समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय कंट्रोलर डा. राजेश बंसल को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी नेता हिमेश यादव ने कहा कि बीए एलएलबी एक और तीन सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रिवोल्यूशन के फार्म भरे थे। जिसमें से ज्यादा तर विद्यार्थियों के रिवॉल्यूशन रिजल्ट में विद्यार्थियों के रिजल्ट में कम और ज्यादा माक्र्स ने बदलाव नही हुए हैं। जबकि विद्यार्थियों ने प्रति सब्जेक्ट के 300 रुपये भर कर भरे थे। अगर विद्यार्थी के एग्जाम चेक नही होते तो विद्यार्थियों के फार्म ही क्यों भरवाए जाते हैं।

वहीं जींद के राजकीय महाविद्यालय की एबीवीपी इकाई ने कॉलेज में यूजी पीजी कोर्स एडमिशन प्रकिया के दौरान विद्यार्थियों के सुविधा के लिए हेल्प डेस्क लगाया। जिला संयोजक वीर सैन ने बताया कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में एबीवीपी इकाई हर बार विद्यार्थियों के एडमिशन के दौरान विद्यार्थियों के हित के लिए एबीवीपी इकाई हर जगह हेल्प डेस्क लगाती है। हेल्प डेस्क पर एडमिशन प्रक्रिया, फीस भुगतान, काउंसलिंग प्रक्रियाए और दस्तावेजीकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी छात्रों को दी जा रही हैं ताकि उन्हें किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

विश्वविद्यालय में छात्रों को सेमेस्टर वाइज फीस भरने का मौका दिया जाए

इस दौरान एबीवीपी नेता रवि जोशी, मोहित, अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों को सेमेस्टर वाइज फीस भरने का मौका दिया जाए। क्योंकि कुछ कोर्स की फीस बहुत ज्यादा है। जोकि तीस हजार से 70 हजार तक है। विद्यार्थी इतनी फीस एकसाथ जमा नही करवा सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पिछली बार भी बीपीएल कार्ड वाले छात्रों को दो बार फीस भरने का मौका दिया गया था। हरियाणा के सभी एडेड और प्राइवेट कॉलेज में भी विद्यार्थियों से सेमेस्टर वाइज फीस ली जाती है।

अगर विद्यार्थियों को एक बारे में इतनी फीस भरने के लिए कहा जाएगा तो कुछ विद्यार्थी तो एडमिशन ही नहीं ले पाएंगे। ऊपर से हरियाणा सरकार के द्वारा ओबीसी वर्ग की दो साल से स्कॉलरशिप भी नहीं आ रही है। कुछ विद्यार्थियों ने ऑफलाइन फीस भी भर दी लेकिन फिर उनकी फीस स्लिप नही ली जा रही है।

26 और 27 जुलाई को हरियाणा सीईटी और 28 जुलाई को नेट की एग्जाम

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी बताया कि जींद यूनिवर्सिटी और जींद यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेज के छात्रों को एग्जाम हैं। जबकि उसी समय पर 26 और 27 जुलाई को हरियाणा सीईटी और 28 जुलाई को नेट की एग्जाम है और 30 व 31 जुलाई को एचटेट का एग्जाम है। इस लिए विद्यार्थी बड़ी असमंजस में कि वह एक समय में दो एग्जाम कैसे देंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा तिथि में बदलाव करें।

यह भी पढ़े : ATM Fraud : अगर आप भी करते है ATM का प्रयोग तो हो जाये सावधान