- फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां, डायल 112 कर्मियों ने पाया आग पर काबू
Jind News (आज समाज) जींद। गांव अमरहेड़ी के निकट कैथल रोड पर प्लास्टिक सामान के गोदाम में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां, डायल 112 कर्मी तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गोदाम मालिक को लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हो चुका था।
आग लगातार फैलती चली गई
पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव अमरहेड़ी के निकट कैथल रोड पर पवन ने प्लास्टिक सामान का गोदाम खोला हुआ है। यहां प्लास्टिक की दूध की टंकी, प्लास्टिक का सारा सामान रखा हुआ था। जिसे सेल किया जाता था। रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम में आग लग गई। दुकान से धुआं उठाता देख आसपास लोगों ने अपने पास मौजूद संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। बाद में फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
आग किस वजह से लगी है, इसका पता नही चलपाया
गोदाम संचालक पवन ने बताया कि आग की इस घटना से उसे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल गोदाम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है। पड़ोसी रणधीर ने बताया कि गोदाम से धुआं उठता देख आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी।
फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां व डायल 112 ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। आग किस वजह से लगी है, इसका पता नही चलपाया है। पवन ने यहां दस साल से किराये पर शोरूम ले रखा है। आग की इस घटना से 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। दुकान में प्लास्टिक की आइटम थी।
यह भी पढ़े : Jind News : विश्व रिकॉर्ड के साक्षी बने जींद के चित्रकार