62 अभ्यार्थी गैर-हाजिर, राजकीय कॉलेज में इंटरनेट स्लो होने से बायोमीट्रिक में हुई परेशानी
(Jind News) जींद। जींद में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा पांच परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा हुई। इसमें 2594 अभ्यर्थियों में से 2532 अभ्यर्थी हाजिर रहे जबकि 62 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी।
राजकीय पीजी कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में दोपहर लगभग डेढ़ बजे नेट स्लो होने के कारण बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं कर रही थी। राजकीय कॉलेज में छह बायोमैट्रिक मशीन लगा रखी थी। नेट स्लो होने के कारण सभी मशीन ढंग से काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान विद्यार्थियों की लंबी लाइन लग गई थी। एडीसी विवेक आर्य ने विद्यार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए एडमिट कार्ड देखकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के निर्देश दिए। इसके बाद अंदर जाकर बायोमेट्रिक मशीन से विद्यार्थियों का सत्यापन करवाया गया।
परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक
परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक था। सुबह 11 बजे ही अभ्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। पांचों परीक्षा केंद्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए थे, जबकि एडीसी विवेक आर्य को पूरे जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान महिलाओं के कानों की बालियां और मंगलसूत्र भी उतरवाए गए।
वहीं परीक्षार्थी को मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षा केंद्र के गेट पर परीक्षार्थियों के रोल नंबर स्लिप चस्पाई गई थी। वहीं नीट परीक्षा को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू की थी। साथ ही, परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित सभी फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा अवधि के दौरान बंद रखने के आदेश भी दिए गए थे। ऐसे में राजकीय पीजी कॉलेज के पास हुडा मार्केट में दुकानों को पुलिसकर्मियों ने बंद करवाया।
रोडवेज बसों का संचालन रहा फ्लाईओवर से
नीट परीक्षा को लेकर शहर में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में असंध, नरवाना, हांसी और कैथल जैसे रूट पर चलने वाली बसों का संचालन फ्लाईओवर से किया गया, जबकि आमतौर पर नए बस स्टैंड से चलकर बस गोहाना रोड से होते हुए शहर के अंदर से चलती हैं।
शहर में गोहाना रोड पर कोर्ट मोड, पुराना बस स्टैंड, एसडी स्कूल, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी मोड़, रुपया चौक और पटियाला चौक से यात्री असंध, नरवाना, हांसी और कैथल जाने के लिए बस पकड़ते हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : जींद के जुलाना में डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल