- ज्वैलर्स का कारीगर और दो जानकार भी हैं साजिश में शमिल
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Jewellery Worth 50 Lakhs Looted: जुलाना क्षेत्र के पौली गांव के पास गत सात जुलाई को ज्वैलर्स के साथ हुई मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि लूट की वारदात की साजिश में दुकान पर काम करने वाला कारीगर और ज्वैलर्स के जानकार भी शामिल हैं।
तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि लूट किए गए गहनों की बरामदी हो सके। जुलाना थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पुछताछ की गई है तो उन्होंने बताया कि इस वारदात में दुकान में काम करने वाला कारीगर और दो दुकानदार के परिचित भी साजिश में शामिल हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।
यह था मामला Jewellery Worth 50 Lakhs Looted
गत सात जुलाई को जींद के विकास नगर निवासी ज्वैलर्स अनिल रोहतक की सर्राफा मार्केट से 5 किलोग्राम चांदी और आधा किलोग्राम सोने के आभूषण लेकेर जींद की ओर जा रहा था जब वह पौली गांव के पास पहुंचा तो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट क। आरोपियों ने उससे सोने व चांदी के आभूषण छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जुलाना निवासी हरिओम उर्फ रवि, सुमित व बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी जतिन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। लूट में एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
तीनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया Jewellery Worth 50 Lakhs Looted
रविवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। पुलिस ने तीनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करेगी। आरोपियों से पुछताछ में खुलासा हुआ है कि लूट की साजिश में दुकानदार का एक कारीगर और दो परिचित भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई