आज समाज, नई दिल्ली: Nikita Dutta : कोरोना वायरस एक बार फिर सितारों के घर तक पहुंच गया है। इस बार इसकी चपेट में आई हैं ‘ज्वेल थीफ’ फेम एक्ट्रेस निकिता दत्ता। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी सांझा की है। उन्होंने ने कहा कि वह और उनकी मां कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। निकिता ने फैंस को सतर्क रहने की सलाह भी दी है।
बिन बुलाए मेहमान जल्दी चला जाएगा
अपनी इंस्टा स्टोरी में निकिता ने लिखा, “कोविड मुझसे और मेरी मां से हैलो कहने आया है। उम्मीद है ये बिन बुलाए मेहमान जल्दी चला जाएगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद फिर मिलेंगे। सभी लोग सुरक्षित रहें।” फिलहाल निकिता घर पर ही क्वारंटीन में हैं और उन्हें हल्के लक्षण हैं। सभी प्रोजेक्ट्स फिलहाल होल्ड पर हैं।
शिल्पा शिरोडकर पूरी तरह ठीक
इसी दौरान एक राहत भरी खबर शिल्पा शिरोडकर की ओर से आई है। उन्होंने बताया कि अब वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा: “आखिरकार ठीक हो गई हूं, अच्छा लग रहा है। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। गुरुवार शुभ हो।”
कोविड मामलों में दोबारा तेजी
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया के कई हिस्सों में कोविड मामलों में दोबारा तेजी देखी जा रही है। हांगकांग, सिंगापुर और भारत के कुछ राज्यों—जैसे महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु—में एक्टिव केस बढ़े हैं। भारत में अब 257 एक्टिव केस हैं। JN.1 वेरिएंट, जो ओमिक्रॉन फैमिली से जुड़ा है, इस उछाल की मुख्य वजह माना जा रहा है।