Updates On Pahalgam Terror Attack, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को मार गिराए गए तीन आतंकियों में से एक शाहिद अहमद कुट्टे पहलगाम हमले में संलिप्त बताया जा रहा है। इस तरह सिक्योटिरी फोर्सेस ने पहलगाम हमले के गुनहगार का हिसाब चुकता कर इस घातक वारदात का बदला ले लिया है।

पहलगाम : आतंकियों ने कर दी थी 26 लोगों की हत्या

आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी थी। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। बता दें कि शोपियां जिले के के केलर स्थित शुकरू वन क्षेत्र में पुलिस और सेना के जवानों ने बीते कल  मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा  से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अहमद कुट्टे को शोपियां व आसपास के क्षेत्रों में कई आतंकी घटनाओं में संलिप्त माना जाता है।

कट्टे लश्कर नेटवर्क चलाने में अहम भूमिका निभाने वाला

सुरक्षा एजेंसियों का यह भी कहना है कि कट्टे को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क को जम्मू-कश्मीर में चलाने में अहम भूमिका निभाने वाला माना जाता था। वह संगठन के लिए भर्ती के अलावा प्रशिक्षण व आपरेशंस को कोआर्डिनेट करने का भी काम करता था। कई युवाओं को वह आतंकी गतिविधियों में शामिल करने में संलिप्त था।

पाकिस्तान से हथियार व विस्फोटक हासिल करने में भी संलिप्त

अहमद कट्टे पाकिस्तान से गोला-बारूद व अन्य हथियार और विस्फोटक हासिल करने में भी संलिप्त रहा है। इसके अलावा वह पाकिस्तान से फंडिंग लेने में भी शामिल रहा है। इस पैसे को कट्टे जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में लगाता था।

कुलगाम जिले में शुरू हुई थी मुठभेड़

सैन्य सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की शुरुआत हुई थी। इसके बाद आतंकी शोपियां भाग गए थे। फिर सुरक्षा बलों ने उनका पीछा शोपियां में तीनों को मुठभेड़ में मार गिराया।

ये भी पढ़ें: J-K Encounter: सुरक्षा बलों ने शोपियां में मार गिराए लश्कर के 3 आतंकी, तलाश जारी