Encounter In Kishtwar, (आज समाज), जम्मू: दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बीते 10 दिन से जारी मुठभेड़ के बीच जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट पर मुठभेड़ की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ के जंगल में छिपे 2-3 आतंकी, तलाशी अभियान जारी

दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद पहाड़ी जिले के दूल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने इस बीच सुरक्षा बलों को देखते ही छिपे हुए गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद से तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: कुलगाम के अखल में मुठभेड़, एक आतंकवादी मार गिराया

‘ऑपरेशन अखल’ में सेना के दो जवान शहीद

अधिकारियों के अनुसार यह इस क्षेत्र में चल रहा दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। शनिवार को कुलगाम ज़िले में आतंकवाद-रोधी अभियान ‘ऑपरेशन अखल’ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। यह अभियान अब अपने दसवें दिन में प्रवेश कर चुका है, जिससे यह कश्मीर घाटी में सबसे लंबे आतंकवाद-रोधी अभियानों में से एक बन गया है।

पंजाब के रहने वाले थे दोनों जवान

आॅपरेशन अखल में शहीद हुए दोनों जवान पंजाब के रहने वाले थे। उनकी पहचान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के रूप में हुई। सेना ने कहा, चिनार कोर राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए इन वीरों के बलिदान को नमन करती है। उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें : JK Terrorism: सुरक्षा एजेंसियां ने की गांदरबल हमले के सरगना की पहचान