J&K Kishtwar Encounter, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के जंगली एरिया में दो से तीन आतंकियों की छिपे होने की सूचना है और उनकी धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। बुधवार शाम करीब पौने आठ बजे कुचल-चतरू बेल्ट के घने जंगल वाले कंजल मांडू इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और सीआरपीएफ की मदद से पुलिस ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चतरू के कुचल में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। आज भी तलाशी अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir के कुलगाम जिले में आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार

तलाश में ली जा रही ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद

अधिकारियों के अनुसार तलाशी अभियान में ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से घेराबंदी को और मजबूत किया गया है। अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह भी फायरिंग जारी रही जिसमें एक आतंकी के घायल होने की सूचना है।

सुरक्षा बलों को देखते हुए आतंकियों ने शुरू की फायरिंग

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की टीमों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अंतिम रिपोर्ट आने तक जारी थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े आतंकियों को बेअसर करने और कड़ी घेराबंदी बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं।

जिले की पहाड़ियों में सक्रिय हैं आतंकी सैफुल्लाह और आदिल

रिपोर्टों के अनुसार, शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह और आदिल जिले की पहाड़ियों में सक्रिय हैं। पिछले एक सप्ताह में जम्मू क्षेत्र में यह दूसरी मुठभेड़ है। 26 जून को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया था और उसके तीन साथी उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र के जंगली इलाके में फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: लश्कर और हिजबुल से संबंधों के आरोप में 3 सरकारी कर्मी बर्खास्त