गिरफ्तार आरोपी लविश पंजाब पुलिस को हत्या और जबरन वसूली सहित कई मामलों में वांछित था
Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर। पुलिस ने विदेश स्थित आतंकवादी अर्श डल्ला और जिंदी महिंदीपुरीया, जो मारे गए आतंकवादी तेजा महिंदीपुरी का भाई है, के एक करीबी सहयोगी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी। यह कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर और होशियारपुर पुलिस द्वारा गुजरात पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से की गई। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी लविश अर्श डल्ला के इशारे पर काम कर रहा था और लोगों को डराने के लिए उन पर गोलीबारी सहित जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल रहा है।
विदेशी हेंडलर्स के संपर्क में था आरोपी
उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ हत्या, गोलीबारी से धमकाकर जबरन वसूली का प्रयास और कई अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी लविश अपने विदेशी हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में था, जो पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
पंजाब पुलिस रख रही थी नजर
सहायक इंस्पेक्टर जनरल (एआईजी) सीआई जालंधर नवजोत सिंह माहल ने कहा कि पंजाब पुलिस पिछले कुछ महीनों से आरोपी लवकुश की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। उन्होंने कहा कि तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने गुजरात में लविश की मौजूदगी का पता लगा लिया। उन्होंने बताया कि हमने गुजरात पुलिस के सहयोग से आरोपी लविश को गुजरात के उस्मानपुरा क्षेत्र से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है।
एआईजी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी लविश ने राहों स्थित शराब ठेकेदार और नवांशहर स्थित एक ट्रैवल एजेंट की रेकी की थी, जिनसे अर्श डल्ला ने 50-50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) होशियारपुर संदीप कुमार मलिक ने कहा कि आरोपी लविश मई 2024 से होशियारपुर के मॉडल टाउन क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार था।
ये भी पढ़ें : Delhi Corona Update : दिल्ली में डराने लगे कोरोना के बढ़ते केस