• जयपुर में सोमवार को कई वाहनों को मारी थी टक्कर
  • डंपर का ब्रेक नहीं हुआ था फेल, नशे में था धुत चालक

Rajasthan Dumper Accident Update, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को जिस डंपर चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारकर कई परिवारों के चिराग बुझा दिए, वह नशे में धुत था। सूत्रों के अनुसार उसका वाहन एक कार से मामूली टच कर गया था और इसी को लेकर कार वाले से डंपर चालक की बहस हो गई। कर चालक ने उसे लताड़ा जिससे गुस्साए डंपर चालक ने लगभग 50 वाहनों को कुचल दिया और अब तक इस में 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।

सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि हादसे से कुछ देर पहले डंपर चालक एक कार वाले से बहस कर रहा है। उन्होंने बताया कि कार से मामूली डंपर के टच करने के कारण दोनों में बहस हुई थी। इसके कुछ ही मिनट बाद डंपर के ड्राइवर ने कई परिवारों के चिराग हमेशा के लिए बुझा दिए।

कार पर भी डंपर चढ़ाने की कोशिश की

यह भी सामने आया है कि डंपर चालक कार पर भी अपना वाहन चढ़ाने की कोशिश कर रहा था। स्थिति को भांपते हुए कार चालक ने अपनी कार किनारे कर ली जिससे वह बच गया। चौमू एसीपी उषा यादव के मुताबिक डंपर हल्का कार से टच हुआ था और इसी को लेकर दोनों चालकों में कहासुनी हुर्ह। कार के ड्राइवर ने कार से बाहर आकर डंपर चालक को हड़काया भी था।

कार वाले ने कार साइड में कर ली, इसलिए हुआ वचाव

पुलिस सूत्रों के अनुसार कार वाले के लताड़ने से डंपर चालक को गुस्सा आ गया और उसने दोबारा उसकी कार को आहिस्ता-आहिस्ता टक्कर मारी फिर धमकाया। हालांकि कार वाले कार साइड में कर ली और इसके बाद डंपर चालक  अपना वाहन लेकर वहां से फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डंपर का ब्रेक फेल नहीं हुआ था।

लोगों ने की डंपर चालक की धुनाई, अस्पताल में है भर्ती

डंपर चालक ने लोहा मंडी पेट्रोल पंप (Loha Mandi Petrol Pump) की ओर से रोड नंबर-14 से राजमार्ग पर चढ़ने के दौरान वाहनों को टक्कर मारी। मौके पर मौजूद लोगों ने डंपर चालक (Dumper Driver) कल्याण मीणा (Kalyan Meena) को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की। वह अस्पताल में भर्ती है।

ये भी पढ़ें : Telangana Accident: रंगा रेड्डी ज़िले में बस और डंपर की टक्कर में 20 लोगों की मौत, कई घायल