J&K Tral Encouner, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा स्थित त्राल के नादेर इलाके में  सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है और अभी एनकाउंटर चल रहा है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च अभियान जारी है। कश्मीर पुलिस ने एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है। 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले मंगलवार को  सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।

ये भी पढ़ें: Operation Keller: तीन आतंकियों को ढेर करने के बाद शोपियां में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

शोपियां मुठभेड़ : कुट्टे मार्च-2023 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ

शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में मंगलवार को तीन आतंकवादी मारे गए थे। सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों में से एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे (shahid kuttey) के रूप में हुई है, जो मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा है और शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा का निवासी है। वह एक श्रेणी ए, लश्कर ऑपरेटिव था जो 8 अप्रैल, 2024 को श्रीनगर में डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। वह 8 मार्च, 2023 को आतंकी संगठन में शामिल हुआ।

ये भी पढ़ें: J-K Encounter: सुरक्षा बलों ने शोपियां में मार गिराए लश्कर के 3 आतंकी, तलाश जारी

18 मई, 2024 को भाजपा सरपंच की हत्या की

शाहिद कुट्टे 18 मई, 2024 को हीरपोरा में एक भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था और 3 फरवरी, 2025 को कुलगाम के बेहीबाग में प्रादेशिक सेना के कर्मियों की हत्या में संदिग्ध रूप से शामिल था। दूसरा आतंकवादी मोहम्मद शफी डार का बेटा अदनान शफी डार था। वह  शोपियां के वंडुना मेलहोरा का निवासी था औ 18 अक्टूबर, 2024 को आतंकी संगठन में शामिल हुआ। अदनान शफी डार एक श्रेणी सी लश्कर का आतंकवादी था। वह 18 अक्टूबर, 2024 को शोपियां के वाची में गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल था।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: सीडीएस, सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात