• शनिवार शाम को लगी आग

Jammu-Kashmir Forest Fire, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के जंगल में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगभग एक किलोमीटर के क्षेत्र में आग फैल गई है। राजौरी ब्लॉक वन अधिकारी आसिफ महमूद ने बताया कि शनिवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे आग लगी और यह अब तक लगभग एक किमी तक आग फैल गई है।

जल्द आग बुझाने के लिए पूरी कोशिश : आसिफ महमूद

आसिफ महमूद ने बताया, कल शाम करीब 4:30 बजे आग लगने की जैसे ही विभाग को सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, हम जल्द आग बुझाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। क्षेत्र से प्राप्त दृश्यों में जंगल क्षेत्र में आग फैलती हुई दिखाई दे रही है। झाड़ियां, पेड़ और घास जल रहे हैं।

तेज हवाओं के कारण आग को नियंत्रित करने में रही दिक्क्तें

वन सुरक्षा बल के उप निरीक्षक अब्दुल कयूम मुगल ने बताया कि तेज हवाओं के कारण आग को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। उन्होंने कहा, जब से हमें इसकी जानकारी मिली है, हम इसे बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हवा भी चल रही है, जिस कारण इसे काबू करना बहुत मुश्किल हो रहा है, लेकिन फिर भी हमारी कोशिश आग पर जल्द काबू पाने की है। उन्होंने बताया कि आग ने पहले ही जंगल को बहुत नुकसान पहुंचाया है और नागरिक भी चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें : Massive Fire In UP Kanpur: कानुपर की कपड़ा मार्केट में भीषण आग से 500 से ज्यादा दुकानें खाक