Shopian Encounte Updates,(आज समाज), श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर स्थित शुकरू वन क्षेत्र में पुलिस और सेना के जवानों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार, आज सुबह, क्षेत्र में कुछ आतंकियों की मौजूदगी के विशेष इनपुट मिले थे।
पुलवामा में पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर लगाए
पुलिस और सेना ने इनपुट के आधार पर बड़े पैमाने पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इसी बीच क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान तीन आतंकी मार गिराए गए। आतंकियों की पहचान की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। दूसरी तरफ पुलवामा जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर देखे गए, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की सूचना देने पर 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई।
पहले जारी की थी पहचान और स्केच
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन में 26 लोगों की हत्या कर दी थी और इसके बाद हमलें में संलिप्त बताए गए े तीन आतंकियों के स्केच और पहचान जारी की गई थी। तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं और पुलिस ने तीनों उन पर 20-20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
ये हैं पहलगाम अटैक के तीनों दुश्मन
आतंकियों की पहचान अनंतनाग निवासी हुसैन थोकर, तल्हा भाई के नाम से मशहूर अली भाई और सुलेमान के नाम से मशहूर हासिम मूसा के रूप में हुई है। लश्कर के इन तीनों गुर्गों में से मूसा और तल्हा के पाकिस्तानी आतंकी होने का संदेह है, जबकि थोकर कश्मीरी है।
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पुलवामा और शोपियां में लगाए पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर, सुराग देने पर 20 लाख ईनाम