• कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में की गोलीबारी

Ceasefire Violation On LOC, (आज समाज), श्रीनगर: पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। ताजा घटना 30 अप्रैल और 01 मई 2025 की दरिम्यानी रात की है। सैन्यू सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने उरी, कुपवाड़ा और अखनूर में सीमा पास से बिना किसी उकसावे के फायरिंग की जिसका भारतीय सेना ने कराना जवाब दिया।

ये भी पढ़ें: J-K Attack: आतंकी हमले की जांच के लिए पहलगाम पहुंचे NIA के डीजी सदानंद दाते

छोटे हथियारों का इस्तेमाल

सूत्रों के अनुसार इससे पहले 29 और 30 अप्रैल की रात भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में सुंदरबनी, नौशेरा और अखनूर सेक्टरों के सामने एलओसी के पार छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी। ताजा घटना में भी छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय सुरक्षा बल पड़ोसी मुल्क को गोलीबारी का उचित जवाब दे रहे हैं।

भारत की सख्त कार्रवाइयों से उड़ी है पाकिस्तान की नींद

सैन्य सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान की ओर से तोड़ा जा रहा सीजफायर एलओसी के साथ ही अब अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) तक पहुंच गया है। सूत्रों का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाइयों व चेतावनियों के चलते पाकिस्तान की नींद उड़ गई है और इसी बौखलाहट में वह लगातार एलओसी पर भारत के खिलाफ हरकतें कर रहा है।

पड़ोसी मुल्क की सेना ने 28-29 अप्रैल की रात को भी बारामुला व कुपवाड़ा जिलों मेें सीमा पार से फायरिंग की थी। इसके अलावा अखनूर सेक्टर में उस दिन एलओसी के पार से बिना किसी तरह के उकसावे के फायरिंग की थी। इससे पहले 27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तान सेना सीमा पार चौकियों से पुंछ व कुपवाड़ा जिलों के विपरीत क्षेत्रों से अकारण गोलीबारी की थी। वहीं 26 व 27 अप्रैल की रात को रामपुर सेक्टर और तुतमारी गली के पास सीमा पार से पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। 25-26 अप्रैल की रात व 24 अप्रैल की रात को भी एलओसी पर कुछ जगह पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसाने के गोलीबारी की।

ये भी पढ़ें: J-K Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन