Army Truck Falls Into Deep Gorge In Ramban, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का एक वाहन आज गहरी खाई में गिर गया और हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास सुबह लगभग  11:30 बजे हुआ। सेना का ट्रक फिसलकर करीब 700 फीट गहरी खाई में गिर गया औ 3 सैनिक शहीद हो गए।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Accident: बांदीपुरा में खाई में गिरा वाहन, 3 जवान शहीद, 3 गंभीर

जम्मू से श्रीनगर जा रहा था सेना के वाहनों का काफिला

अधिकारियों ने बताया कि सेना के वाहनों का एक काफिला जम्मू से केंद्र शासित प्रदेश जेएंडके की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर जा रहा था और हादसे का शिकार हुआ ट्रक भी उसी काफिले का हिस्सा था। सूचना के बाद सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और लोकल स्वयंसेवक मौके पर पहुुंच गए और मिलकर सभी ने बचाव अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें : J-K Accident: उधमपुर में टेम्पो ट्रैवलर के पलटने से 9 लोग घायल

शहीदों में सुजीत कुमार, अमित कुमार और मन बहादुर

अधिकारियों ने बताया कि हादसा जहां हुआ वह बेहद दुर्गम इलाका है और वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह लोहे के मलबे में तब्दील हो गया है। जो जवान शहादत को प्राप्त हुए उनमें सुजीत कुमार, अमित कुमार और मन बहादुर शामिल हैं। शवों को खाई से निकाला जा रहा है। प्रशासन व सेना ने सैनिकों की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : J-K Accident: कुपवाड़ा में पलटी कॉलेज बस, हादसे में 2 छात्रों की मौत, 23 घायल