कहा, दोनों देशों के बीच टैरिफ की दर साफ और स्पष्ट, इसलिए मतभेद होने की गुंजाइश नहीं

India-US Trade Agreement  (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत और अमेरिका जल्द ही द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल इसे अंतिम रूप दे चुके हैं और जल्द ही इसपर दोनों देशों के प्रमुख के हस्ताक्षर के साथ ही इसकी सार्वजनिक घोषणा हो जाएगी। अमेरिका की नई टैरिफ नीति के बाद भारत पहला देश होगा जिसने अमेरिका के साथ इस तरह का बड़ा समझौता किया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार समझौता लगभग पूरा होने वाला है। उन्होंने बताया कि भारत के साथ बातचीत अच्छी चल रही है और अन्य देशों की तुलना में भारत से समझौता करना आसान है क्योंकि यहां टैरिफ (शुल्क) साफ-साफ और स्पष्ट हैं। अमेरिकी वित्त मंत्री ने यह बात व्हाइट हाउस में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कही। सोमवार को एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि भारत उन शुरूआती देशों में से एक हो सकता है, जिनके साथ अमेरिका व्यापार समझौता कर सकता है, ताकि आपसी टैरिफ से बचा जा सके।

क्या है भारत-अमेरिका व्यापार समझौता

यह एक नया और आधुनिक व्यापार समझौता होगा, जिसका मकसद दोनों देशों के लोगों की भलाई, नौकरियों में बढ़ोतरी, और सप्लाई चेन को मजबूत करना है। भारत की तरफ से इस बातचीत का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल कर रहे हैं। पिछले हफ्ते वॉशिंगटन में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच आमने-सामने की बातचीत शुरू हुई है।

अमेरिका का कहना है कि इस समझौते से अमेरिकी सामानों को भारत में नए बाजार मिलेंगे और दोनों देशों के किसानों, कामगारों और उद्यमियों को फायदा होगा। अमेरिका ने पहले से ही 2 अप्रैल को कई देशों पर टैरिफ लगाए थे, लेकिन 9 अप्रैल को 90 दिन के लिए इन टैरिफों को सस्पेंड कर दिया (चीन और हांगकांग को छोड़कर)। हालांकि, 10% का आधार शुल्क और स्टील, एल्युमिनियम व आॅटो पार्ट्स पर 25% शुल्क अभी भी लागू है।

समझौते को लेकर दोनों देशों में अच्छी प्रगति : जेडी वांस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस पिछले हफ्ते भारत दौरे पर थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच ‘द्विपक्षीय व्यापार समझौता’ पर अच्छी प्रगति हुई। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अब दोनों देशों ने बातचीत के लिए एक रोडमैप भी तय कर लिया है। बयान के अनुसार, यह समझौता दोनों देशों में रोजगार और कारोबार बढ़ाने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत और अमेरिका मिलकर आगे बढ़ेंगे : ट्रंप

ये भी पढ़ें : Investment Planning : महंगाई के बावजूद सुरक्षित भविष्य के लिए इस तरह करें निवेश