प्रदेश के बागवानी विभाग के 111 विकास अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए

Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंद्र भगत का कहना है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके लिए किसानों को लगातार बागवानी से जुड़ने की सलाह दी जा रही है। इसी मंतव्य की पूर्ति के लिए बागबानी मंत्री ने पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में बागबानी विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान मंत्री ने चल रही विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को 111 बागबानी विकास अधिकारियों (एचडीओ) की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए।

किसानों को तकनीकि ज्ञान देना जरूरी

इस संबंधी और ज्यादा जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि 111 बागबानी विकास अधिकारियों की भर्ती करके हमारा मकसद किसानों को बेहतर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करना, फसलीय विभिन्नता को उत्साहित करना और टिकाऊ कृषि अभ्यासों को यकीनी बनाना है। इससे पहले मीटिंग के दौरान बागबानी विभाग के डायरेक्टर शैलेंद्र कौर ने मंत्री को भर्ती प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति के बारे जानकारी साझी की। उन्होंने कहा कि बागबानी अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने मंत्री को अन्य प्रशासनिक मुद्दों संबंधी भी अवगत करवाया।

सरकार बना रही किसान केंद्रित नीतियां

मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार किसान-केंद्रित नीतियों को उत्साहित करने और बागबानी क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है जिससे बागबानी को और लाभदायक और किसान हितैषी बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान पूरी पारदर्शिता यकीनी बनाने के लिए भी अधिकारियों को हिदायतें दी गई हैं।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : बाल भिक्षावृत्ति रोकने में सरकार का सहयोग करें : डॉ. बलजीत

ये भी पढ़ें : Amritsar Breaking News : पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेगा : मान