एक सप्ताह में दूसरी बार इजराइल की तरफ से बड़ी कार्रवाई, पांच दिन पहले भी किए थे दर्जनों हमले उस समय भी हुई थी 25 लोगों की मौत

Israel-Hamas Conflict (आज समाज), गाजा : मध्य पूर्व एशिया में शांति बहाल होने का नाम नहीं ले रही। संघर्ष विराम के बावजूद इजराइल की तरफ से गाजा में हमास के ठिकानों की आड़ में लगातार हमले जारी हैं। इन हमलों में गाजा में आम लोग भी निशाना बन रहे हैं और अपनी जान गवा रहे हैं। अमेरिका द्वारा इस क्षेत्र में शांति बहाली की कोशिशें भी बेकार होती दिखाई दे रही हैं। यही कारण है किं अमेरिका द्वारा कराए गए युद्धविराम के बावजूद इजराइल अब तक गाजा में 394 हमले कर चुका है, जिनमें 300 से अधिक लोग मारे गए और करीब 700 से ज्यादा घायल हुए।

इजराइल डिफेंस फोर्स ने दी जानकारी

इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने शनिवार को हमास ठिकानों में हवाई हमले किए, जिनमें 24 लोगों की मौत हो गई और 54 लोग घायल हुए। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।इजराइल सेना ने दावा किया कि ये हमले उन हमास लड़ाकों के जवाब में किए गए, जिन्होंने संघर्ष विराम के बावजूद इजराइल-नियंत्रित क्षेत्र में घुसकर सैनिकों पर गोली चलाई। सेना ने इस घटना को सीजफायर का गंभीर उल्लंघन बताया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि कार्रवाई में हमास के पांच वरिष्ठ सदस्य मारे गए, जबकि हमास ने आरोप लगाया कि इस्राइल बहाने बनाकर युद्ध फिर शुरू करना चाहता है।

पिछले हमले में मारे गए थे इतने लोग

बीते बुधवार को भी इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजा सिटी और खान यूनिस में हवाई हमले किए। ज्ञात रहे कि इससे पहले मंगलवार को इजराइल ने दक्षिण लेबनान के एक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर भी एयरस्ट्राइक की थी। वहीं इजराइल के हमलों में 25 लोगों की मौत हो गई और 77 लोग घायल हुए थे।

उस समय यह कहा गया था कि हमलों के आदेश सेना को इजराइल प्रधामंत्री द्वारा दिए गए हैं। हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को आदेश दिया कि गाजा पर तुरंत और जोरदार हमले किए जाएं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इजराइल ने यह जानकारी अमेरिका को भी दे दी थी। पिछले हमले के बाद एक सैन्य अधिकारी ने बताया था कि हमास ने रफा क्षेत्र में तैनात इस्राइली सैनिकों पर आरपीजी और स्नाइपर फायर किया।

ये भी पढ़ें : PM Modi in G20 Summit : जलवायु परिवर्तन विश्व की सबसे बड़ी चुनौती : पीएम