अपने हैरानीजनक फैसलों से विश्व को चौंका रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले करीब दो माह से विश्व को सबसे ज्यादा चौंकाने वाले फैसले अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लिए गए हैं। एक तरफ जहां अप्रैल में अमेरिका ने विश्व के कई प्रमुख देशों सहित कई अन्य देशों पर अप्रत्याशित रूप से नई टैरिफ दरों की घोषणा कर दी। जिसके एक सप्ताह बाद ही ट्रंप ने इन्हें 90 दिन के लिए रद कर दिया। जिससे विश्व के सभी देशों ने राहत की सांस ली। वहीं पिछले सप्ताह अमेरिका ने अपने कई कट्टर विरोधी देशों के खिलाफ भी अप्रत्याशित रूप से दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया। जिसने आर्थिक विशेषज्ञों को गहरे चिंतन में डाल दिया है कि आखिर अमेरिका करना क्या चाहता है।

अमेरिका के सामने बजट घाटा व व्यापार घाटा जैसी समस्याएं

पिछले 25 सालों से अमेरिका ने बजट घाटे को और व्यापार घाटे जैसी बड़ी समस्याओं को समय के साथ बढ़ने दिया है। यह समस्याएं राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भी थी। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में इन सभी मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रहे हैं। आमतौर पर यह समस्यांए 5 से 10 साल की अवधि में हल हो जाती हैं, लेकिन ट्रंप इसे दो साल में हल करना चाहते हैं।

इसलिए चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ और भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ दर जैसे नीतिगत त्रुटियां भी हो रही हैं। फिलहाल दरों में राहत दी गई है, जिसके तहत चीन पर 30 प्रतिशत टैरिफ और भारत पर 10 प्रतिशत दर लागू है। इस तरह से लिए जा रहे फैसलों और नीतियों का उलटफेर जो समय-समय पर होता रहता है यह वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता पैदा करता है और इससे इस बात का खतरा भी पैदा होता कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर तो नहीं जा रही है।

चीन से टैरिफ समझौता और सीरिया से प्रतिबंध हटाना

इसके साथ ही अमेरिका ने चीन के साथ उपजे टैरिफ विवाद को निपटाते हुए नई टैरिफ दरों से अपने हाथ पीछे खींच लिए और एक नई टैरिफ नीति घोषित की जिसमें दोनों देश बहुत कम टैरिफ एक दूसरे पर लगाने में सहमत हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा एक माह के बाद ही अपने अहम फैसलों को वापस लेना भी इस बात का संकेत है कि डोनाल्ड ट्रंप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा प्रयास कर रहे हैं।

इसके साथ ही मंगलवार को जहां अमेरिका और साउदी अरब के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई अहम बयान भी दिए। एक तरफ जहां ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों बनी युद्ध की स्थिति को अमेरिका ने हल कराया है वहीं उन्होंने कहा कि वे सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंध जल्द ही हटा देंगे।

ये भी पढ़ें : Business News Today : क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट