IPL 2023 Punjab Vs Hyderabad : आईपीएल 2023 में खुला हैदराबाद का खुला खाता, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी शिकस्त, शिखर धवन ने बनाए 99 रन

0
504
IPL 2023 Punjab Vs Hyderabad

आज समाज डिजिटल, IPL 2023 Punjab Vs Hyderabad : शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2023 का 14 मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त दे दी और इस साल के सीजन में अपना पहला मैच जीता।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जोकि उनके लिए सही साबित हुआ। हैदराबादा के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को छोड़कर किस भी बल्लेबाज को क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने ही नहीं दिया। इसी वजह से पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना पाई।

हालांकि पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन आखिर तक क्रीज पर डटे रहे और 99 रनों की नाबाद पारी खेल कर ही लौटे। तो वहीं आपको हैदराबाद की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो मयंक मारकंडे ने 4, उमरान मलिक व मार्को यान्सेन ने 2-2 और एक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने भी लिया।

दूसरी ओर पंजाब से मिले 144 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 रनों के कुल स्कोर पर हैरी ब्रूक (13) का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए, राहुल त्रिपाठी क्रीज पर अंत तक बने रहे और टीम को जिताकर ही वापिस लौटे।

इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है, और अब उसके तीन मैचों में 2 हार और 1 जीत के साथ 2 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में सातवें स्थान पर आ गए हैं।

ये भी पढ़ें : India and West Indies T-20 Match : इंडिया वेस्ट इंडीज के बीच अमेरिका में होंगे 2T-20 मैच

ये भी पढ़ें : RR vs PBKS : रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE