अपनी कमाई, खर्च और बचत में सही अनुपात बनाना बहुत जरूरी
Investment Planning (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वर्तमान में महंगाई काफी ज्यादा हो चुकी है। आम से लेकर खास तक हर कोई इस बढ़ती महंगाई से प्रभावित हो रहा है। विशेषकर मध्यम वर्ग एक बहुत ही कशमकश में फंसा हुआ है कि इस महंगाई के दौर में अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए किस तरह से निवेश किया जाए।
हर कोई निवेश की योजना बनाता है लेकिन कुछ माह बाद उसका बजट गड़बड़ा जाता है और निवेश छूट जाता है। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप अपने कमाई का सही तहर से बजट बनाए ताकि आने वाले समय के लिए आप जरूरी निवेश बिना किसी रूकावट के साथ कर सकें।आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी कमाई के अनुसार आसानी से निवेश कर सकेंगे।
इस तरह बनाएं अपना बजट
सबसे पहले आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि आपकी प्रति माह कमाई कितनी है और आपने कितना खर्च करना है। इसके लिए खर्च और बचत के नियम 50-30-20 को समझना आवश्यक है। यह आपकी कमाई, खर्च और बचत के बीच संतुलन बनाने में मददगार साबित होगा। इसका अर्थ है कि आपको अपनी प्रति माह कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा रूटीन खर्च के लिए रखना चाहिए। 30 फीसदी लग्जरी या इच्छाओं पर खर्च करना चाहिए।
20 फीसदी का इस्तेमाल बचत करने के लिए जरूरी करें। यदि आप इस तरह से अपने प्रति माह आय का हिसाब लगाकर सही अनुपात से खर्च करते हैं तो आपको भविष्य में इस तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। जिससे आपके बचत के बजट पर संकट आए और आपको अपने निवेश को रोकना पड़े।
पहले बचत करें, फिर खर्च करने पर दें ध्यान
50-30-20 के नियम को बेहतर वित्तीय सेहत के लिए व्यापक गाइडलाइन मान सकते हैं। एक ओर जहां यह नियम सरल है, वहीं, काफी चुनौतीपूर्ण भी है। यह नियम बताता है कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाना चाहिए और फिर खर्च करना चाहिए। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभदायक है, जो वित्तीय लक्ष्यों को पाने के लिए बचत करने की आदत डालना चाहते हैं।
इमरजेंसी फंड जरूर रखें
मध्यम वर्ग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वह इमरजेंसी फंड जरूर रखें। यह प्रति माह कमाई का छह गुणा भी हो सकता है। यह फंड इसलिए जरूरी है कि अचानक आए खर्चे के लिए आप पहले से तैयार रहें। कई बार हमारे पास इस तरह का कोई उपाय नहीं होता जिसके चलते अचानक आई आपातस्थिति में हमारा बजट गड़बड़ा जाता है और हम आर्थिक संकट में घिर जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बजट के हिसाब से इमरजेंसी फंड की व्यवस्था जरूर रखें।
ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारत और अमेरिका मिलकर आगे बढ़ेंगे : ट्रंप