डीजीपी गौरव यादव ने युद्ध नशों विरुद्ध की समीक्षा करने और कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब से नशा खत्म करने और इसको सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनजर डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में और भी ज्यादा तेजी लाने और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद उनके आगे और पीछे के संपर्क ज्ञात किए जाएं और उनपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
ताकि प्रदेश से नशे को पूरी तरह से समाप्त किया जाए। चंडीगढ़ में सभी रेंज आईजीपी/ डीआईजी, पुलिस कमिश्नर (सीपी) और सीनियर सुपरिंटेंडेंट आॅफ पुलिस (एसएसपी) के साथ एक राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की। जिससे युद्ध नशों विरुद्ध के अधीन चल रहे नशा रोकथाम यत्नों को लागूकरण, समूची कानून व्यवस्था की स्थिति और राज्य भर में अंदरूनी सुरक्षा का जायजा लिया जा सके।
मीटिंग में अधिकारियों ने डीजीपी से जानकारी साझा की
मीटिंग के दौरान सीनियर अधिकारियों ने फील्ड अधिकारियों को सरहद पार से होती नशा तस्करी, पाकिस्तान-समर्थित आतंकवाद, संगठित अपराध नैटवर्क और कानून व्यवस्था के अहम मसलों के बारे भी जानकारी दी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हम 1 मार्च, 2025 को शुरू की राज्यव्यापी नशा विरोधी मुहिम युद्ध नशों विरुद्ध की प्रगति की भी समीक्षा की और नशों के विरुद्ध इस चल रही जंग को और मजबूत करने के लिए रणनीतिक विचार-विमर्श भी किया। उन्होंने एएनटीएफ की दोहरी पहुंच-जमीनी स्तर पर सक्रियता के साथ क्रार्यान्वयन और मजबूत भाईचारक नेतृत्व के साथ रोकथाम पर जोर दिया जिससे नशा मुक्त और सुरक्षित पंजाब बनाया जा सके।
अभी तक पुलिस ने इतने नशीले पदार्थ जब्त किए
युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम के नतीजे साझा करते हुए डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 1 मार्च, 2025 से अब तक 15,671 ऐफआईआरज दर्ज की हैं और 24,639 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है और उनके कब्जे में से 1020 किलो हेरोइन, 330 किलो अफीम, 21 टन भुक्की, 14 किलो चरस, 377 किलो गांजा, 6.3 किलो आईसीई, 3.3 किलो कोकीन, 31.74 लाख नशीली गोलियां/ कैपसूल और 12.25 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।
ये भी पढ़ें : Mohali Breaking News : मोहाली में लोडिंग करते समय फटा सिलेंडर, दो की मौत