बीईओ ने तीन दिन के अंदर स्कूल को बंद कर विद्यार्थियों एसएलसी देकर रिलीव करने के दिए आदेश
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गत दिवस विभाग ने फ्रांसिस जेवियर प्राइमरी स्कूल को 3 दिन के अंदर बंद कर विद्यार्थियों को एसएलसी देकर रिलीव करने के आदेश दिए है। इससे पहले जींद ब्लाक में फ्रांसिस जेवियर प्राइमरी स्कूल का खंड स्तर पर गठित कमेटी ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूल की तरफ से मान्यता संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।

दस्तावेजों के साथ कार्यालय में बुलाया गया, तो वहां भी स्कूल से कोई नहीं पहुंचा। इसके चलते यह कार्रवाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल देशवाल ने बताया कि खंड स्तर पर गठित कमेटी ने जींद ब्लाक के फ्रांसिस जेवियर प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया था। इसमें स्कूल की तरफ से मान्यता से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।

मान्यता से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका स्कूल संचालक

उसके बाद स्कूल संचालक को मान्यता से संबंधित दस्तावेज लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुलाया गया था। लेकिन उसके बाद भी स्कूल संचालक की ओर से मान्यता से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। ऐसे में स्कूल संचालक को तीन दिन के अंदर स्कूल को बंद कर विद्यार्थियों को एसएलसी देकर विद्यार्थियों को रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी प्रकार की देरी और लापरवाही के लिए स्कूल संचालक स्वयं जिम्मेदार होगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अफसरों के हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक

ये भी पढ़ें: पंजाब और हरियाणा में पानी विवाद गहराया