महिलाओं ने मटके फोड़कर जताया रोष
Kaithal News (आज समाज) कैथल: भाखड़ा नहर के पानी को लेकर पंजाब व हरियाणा के बीच जारी विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पंजाब किसी भी कीमत पर हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देने के लिए राजी नहीं है। पंजाब के इस रूख के खिलाफ आज इनेलो ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। कैथल में इनेलो कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए डीसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

वहीं महिलाओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए पिहोवा चौक पर मटके फोड़े। प्रदर्शन की अगुवाई इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने की। उनके साथ जिला अध्यक्ष अनिल तंवर, भारी संख्या में महिलाएं एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इससे पहले जवाहर पार्क में जनसभा की गई।

हरियाणा पानी की किल्लत से जूझ रहा

जनसभा में रामपाल माजरा ने कहा कि जब से हरियाणा में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से हरियाणा पानी की किल्लत से जूझ रहा है। पहले एसवाईएल को लेकर उन्होंने संघर्ष किया था और अब भाखड़ा को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जब से इन दोनों प्रदेशों में ये सरकारें आई हैं, तब से नहरों के किनारे पानी चूस गए हैं और खंभे बिजली को चाट गए हैं।

हरियाणा का हक लेकर रहेंगे

इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय में भी पंजाब से बात करने के लिए कहा, लेकिन हर जगह से एक ही जवाब मिला कि अभी इसका समय नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर पानी के मुद्दे को लेकर उन्हें प्रदेशभर में सड़कों पर उतरना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। जो हरियाणा का हक है उसे लेकर रहेंगे।

पंजाब से आने वाले रास्ते जाम करने की दी चेतावनी

माजरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में हुई हार का बदला लेने के लिए इस प्रकार के स्टंट रच रहे हैं। हरियाणा और पंजाब को आपस में भिड़ाने का काम किया जा रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इसे लेकर इनेलो प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो वे भाखड़ा पर जाकर डैम का ताला तोड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे और हरियाणा में पंजाब से आने वाले रास्ते जाम कर देंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर होगी बारिश

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार चल रहे हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को ईडी ने किया गिरफ्तार