आज समाज, नई दिल्ली: Miss World 2025: बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद एक बार फिर दुनिया के सामने भारत का नाम रोशन करने जा रहे हैं। उन्हें 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में ‘ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ दिया जायेगा। यह सम्मान उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए अभूतपूर्व समाजसेवी कार्यों के लिए दिया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित समारोह का आयोजन 31 मई 2025 को हैदराबाद के हिटेक्स एरिना में होगा।
मिस वर्ल्ड संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोनू सूद की सामाजिक प्रतिबद्धता, विशेषकर सूद चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से किए गए कार्य, “ब्यूटी विद ए पर्पस” की भावना को दर्शाते हैं। यही वजह है कि उन्हें न केवल अवॉर्ड दिया जाएगा बल्कि वह मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले में आधिकारिक जज भी होंगे।
अवॉर्ड पाना मेरे लिए बेहद गर्व की बात
सोनू सूद का बयान: “यह सम्मान मैं देशवासियों को समर्पित करता हूं”
इस सम्मान को लेकर सोनू सूद ने भावुक होकर कहा: “मिस वर्ल्ड संगठन से ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड पाना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। यह उन सभी वॉलंटियर्स और समर्थकों का सम्मान है, जिन्होंने मेरे साथ मिलकर ज़िंदगियों को बेहतर बनाया।”
सोनू ने यह भी बताया कि सूद चैरिटी फाउंडेशन और मिस वर्ल्ड संगठन मिलकर कैंसर मुक्त दुनिया के लिए जागरूकता फैलाने की दिशा में भी काम करेंगे। कोरोना महामारी के समय सोनू सूद देश की बड़ी आबादी के लिए एक मसीहा बनकर उभरे थे। उन्होंने:
- फंसे हुए प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके घर पहुंचाया
- मेडिकल सहायता और ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए
- मुफ्त शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग और नौकरी के अवसर दिलवाए
- उनकी यह कोशिशें आज भी लाखों लोगों की यादों में जिंदा हैं।