आरबीआई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से हुआ स्पष्ट, लगातार तीसरे सप्ताह गिरा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले कुछ माह से लगातार बदलते वैश्विक परिदृश्य और अमेरिका की नई टैरिफ नीति से विश्व की सभी विकासशील अर्थव्यवस्थाएं दबाव में हैं। भारत भी उन्हीं में से एक है। एक अगस्त तक अमेरिका द्वज्ञरा तय की गई व्यापार संधि की डेडलाइन नजदीक आने के चलते और भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के अंतिम पड़ाव पर न पहुंच पाने के चलते विदेशी निवेशक बहुत ज्यादा डिफेंसिव मूड में हैं। यही कारण है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहा है।

1.183 अरब डॉलर की आई गिरावट

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.183 अरब डॉलर घटकर 695.489 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को यह जानकारी दी है। इससे पहले के सप्ताह में सप्ताह में, कुल भंडार 3.064 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 696.672 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया था। सितंबर 2024 के अंत में भंडार 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।

आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.201 अरब डॉलर घटकर 587.609 अरब डॉलर रह गईं।

भारतीय शेयर बाजार में भी दिखाई दे रहा दबाव

शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। विदेशी पूंजी निकासी के बीच वित्तीय, आईटी व तेल एवं गैस शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 721 अंक टूट गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 721.08 अंक या 0.88 प्रतिशत गिरकर 81,463.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 786.48 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 81,397.69 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.10 अंक या 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,837.00 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : Business News Update : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एफटीए जल्द