दोनों देशों को 9 जुलाई से पहले समझौता होने की थी उम्मीद, अभी तक नहीं बन पाई बात

India-US Trade Deal (आज समाज), बिजनेस डेस्क : एक तरफ जहां अमेरिका ने 9 जुलाई के बाद विश्व के करीब दो दर्जन से ज्यादा देशों पर नई टैरिफ दरें लगाने का ऐलान कर दिया है। यह दरें अब एक अगस्त से लागू होंगी। वहीं भारत को लेकर ऐसा कोई फैसला अमेरिका ने अभी तक नहीं लिया है। दूसरी तरफ दोनों देशों के अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता जल्द से जल्द हो जाए। इसी के चलते अमेरिका के साथ टैरिफ पर एक और दौर की वार्ता के लिए भारतीय टीम जल्द ही वाशिंगटन का दौरा करेगी।

समझौते का पहला चरण अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा

सरकार से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उधर, वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने और उसे अंतिम रूप देने का प्रयास कर रहा है। अग्रवाल प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के मुख्य वातार्कार भी हैं। इस समझौते के पहले चरण को इस साल की शरद ऋतु (सितंबर-अक्तूबर) तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले, दोनों देश एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश हो रही है। अग्रवाल ने कहा कि भारत ने अब तक 26 देशों के साथ 14 से अधिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) लागू किए हैं।

अमेरिका ने कनाडा पर लगाया उच्च टैरिफ

अमेरिका ने कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (10 जुलाई) को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को एक पत्र लिखकर नई टैरिफ दरों की जानकारी दी। यह टैरिफ अमेरिका में प्रवेश करने वाले कनाडाई उत्पादों पर 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप ने इसे कनाडा की जवाबी कार्रवाई और चल रही व्यापार बाधाओं के जवाब में उठाया गया कदम बताया है। यह फैसला दोनों उत्तरी अमेरिकी देशों के दशकों पुराने संबंधों को और अधिक तनावपूर्ण बना सकता है।