सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में रही जबरदस्त तेजी

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वैश्विक अनिश्चित्ता और टैरिफ की चिंताओं को पीछे छोड़कर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई दी। सोमवार को हालांकि सुबह शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई लेकिन जलद ही खरीदारी तेजी से शुरू हुई और शेयर बाजार को मानो पंख लग गए। इसी के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.29 अंक या 0.93 प्रतिशत उछलकर 80,604.08 अंक पर बंद हुआ। इसके 26 शेयरों में तेजी रही।

कारोबार के दौरान यह 778.26 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,636.05 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 221.75 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,585.05 पर आ गया। ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच तेल, आॅटो और बैंकिंग शेयरों की भारी खरीदारी से सोमवार को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बेंचमार्क सूचकांक और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 87.66 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

शुक्रवार को तीन माह के निचले स्तर पर था बाजार

ज्ञात रहे कि बाजार में तीन महीने के निचले स्तर के बाद राहत भरी तेजी देखी गई। सकारात्मक वैश्विक संकेत और एफआईआई की वापसी ने धारणा को बल दिया। निवेशक इस सप्ताह होने वाले अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का सकारात्मक आकलन कर रहे हैं। इससे संभावना है कि भू-राजनीतिक तनाव में कमी आ सकती है।

उच्चतम स्तर से नीचे आए सोना और चांदी

भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को दोनों कीमती धातुओं के दाम में नरमी दिखाई दी। यह नरमी पिछले पांच दिन की जबरदस्त तेजी के बाद दिखाई दी। जिसके चलते सोना अपने उच्चतम स्तर से 900 रुपए सस्ता होते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में 1,02,520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमतों में 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के बाद 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।