सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 329 अंक से ज्यादा सेंसेक्स और 97 अंक से ज्यादा निफ्टी में आई तेजी
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को सप्ताह की अच्छी शुरुआत की और यह हरे निशान पर बंद हुआ। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 प्रतिशत उछलकर 81,635.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 492.21 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 81,799.06 अंक पर पहुंच गया।
वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,967.75 पर आ गया। शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे विशेषज्ञों ने अमेरिकी फेडरल की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारतीय निवेशकों का विश्वास बताया है। सोमवार को दिन का कारोबार समाप्त होने के समय सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, मारुति और टाइटन प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।
यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी से ऊपर बंद हुए। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.89 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट 1.88 प्रतिशत और एसएंडपी 500 1.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
सोने में आई गिरावट, चांदी स्थिर
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही दोनों कीमती धातुओं की कीमत में सुस्ती देखने को मिली। यह सुस्ती वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों और स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते आई बताई जा रही है। यही कारण है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना अपने पिछले भाव से दो सो रुपए सस्ता होकर एक लाख 170 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिका जबकि चांदी अपने पिछले स्तर एक लाख 15 हजार रुपए पर बंद हुई।