बुधवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 213.45 अंक उछला
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी है। पिछले लगातार एक माह से यह अमेरिकी टैरिफ के दबाव के चलते लगातार कमजोर प्रदर्शन कर रहा था। लेकिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी द्वारा जीएसटी को लेकर किए गए ऐलान और बिना नाम लिए अमेरिका पर किए गए कटाक्ष से निवेशकों का जैसे भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा जाग गया हो। सोमवार से ही शेयर बाजार ने तेजी के पंख लगाए हुए हैं जोकि पिछले तीन दिन से हवा से बातें कर रहें हैं।
बुधवार को इस तरह रहा शेयर बाजार का हाल
आईटी शेयरों में भारी खरीदारी के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 213.45 अंक या 0.26 प्रतिशत उछलकर 81,857.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 341.23 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 81,985.62 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 69.90 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,050.55 पर आ गया।
इसी बीच सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस में सबसे ज्यादा 3.88 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 2.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इटरनल और एचसीएल टेक के शेयर भी बढ़त में रहे। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और ट्रेंट पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।
सोने और चांदी की कीमतों में मंदी जारी
भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के मूल्य में गिरावट का दौर जारी है। एक तरफ जहां सोना एक बार फिर अपना आॅलटाइम हाई लगाकर लगातार नीचे लुढ़क रहा है वहीं चांदी में भी गिरावट का दौर जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग और दाम में तेजी के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दिखाई दी। वहीं स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण बुधवार को भी गिरावट का यह दौर लगातार जारी रहा।
इसी के चलते बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 400 रुपए घटकर 1,00,020 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सरार्फा संघ ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा, बुधवार को चांदी की कीमत 1,500 रुपए गिरकर 1,12,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। मंगलवार को यह सफेद धातु 1,14,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशी बाजारों में सोना हाजिर मामूली बढ़त के साथ 3,326.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।