वनडे, टी-20 और बेस्ट ऑलराउंडर में प्रथम स्थान पर किया कब्जा, वनडे में टॉप10 की सूची में चार भारतीय खिलाड़ी

ICC Ranking (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में एक बार फिर से धूम मचा दी है। इस बार वनडे रैंकिंग में जहां पहले पांच में से तीन स्थान भारतीय बैटरों के नाम हैं वहीं टी-20 में बैटरों की सूची में भी भारतीय बैटर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा पहले दो स्थान पर हैं। वहीं टेस्ट बेस्ट आॅलराउंडर की सूची में रविंद्र जड़ेजा पहले स्थान पर काबिज है तो टेस्ट में बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। भारतीय खिलाड़ियों को पिछले लंबे समय से बेहतर खेल खेलने का फायदा मिला है।

बुधवार को जारी हुई आईसीसी की रैंकिंग सूची

ज्ञात रहे कि बुधवार को आईसीसी ने इस माह की रैंकिंग जारी की है। वनडे रैंकिंग में जहां पहले स्थान पर भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 784 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना मैच खेले ही नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं। भारतीय कप्तान को वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तानी बैटर बाबर आजम के खराब प्रदर्शन का फायदा हुआ है। बाबर 3 मैचों की सीरीज में 56 रन ही बना सके हैं। इससे वह दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली 736 अंक व पांचवें नबर पर न्यूजीलैंड के डेरने मिचेल 720 अंक के साथ मौजूद हैं।

एशिया कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया

वर्तमान में टीम इंडिया अगले माह शुरू होने जा रहे एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है। एशिया कप इस बार 9 सितंबर से शुरू होगा। हालांकि इस बार आईसीसी ने इस टूनार्मेंट का फार्मेट 50-50 ओवर से कम करके 20-20 ओवर कर दिया है। यानि इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में 9 सितंबर से खेला जाएगा। भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के ग्रुप में रखा गया है। टूनार्मेंट यूएई के दुबई और अबू धाबी शहरों में होगा। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को है, वहीं टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें : Cricketer Arjun Tendulkar : जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर