सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त, लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर शेयर बाजार

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। हालांकि यह तेजी बहुत ही मामूली थी लेकिन फिर भी पिछले सप्ताह के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते यह काफी है। बुधवार को बाजार बंद होने के समय वैश्विक बाजार के कमजोर रुख और टैरिफ संबंधी अनिश्चितता के बीच 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08 प्रतिशत उछलकर 82,634.48 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान इसने 82,784.75 के उच्चतम और 82,342.94 के निम्नतम स्तर को छुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16.25 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,212.05 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और आईटीसी प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं इटर्नल, सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

सोने और चांदी में गिरावट जारी

एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का दौर जारी रहा वहीं कीमती धातुओं सोना और चांदी में गिरावट जारी है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना जहां एक बार फिर से एक लाख रुपए के करीब पहुंचकर लगातार टूट रहा है वहीं चांदी भी अपने सर्वकालिक हाई को छूकर सस्ती हो रही है। बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार दिल्ली की बात करें तो यहां पर सोने की कीमत 500 रुपए घटकर 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 200 रुपए की गिरावट के साथ 99,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। जबकि चांदी की कीमत 1,000 रुपये घटकर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके विपरीत, वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर 16.41 डॉलर या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 3,341.37 डॉलर प्रति औंस हो गया।