थल सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद करने की दी नसीहत

General Upendra Dwivedi (आज समाज), श्रीगंगानगर : भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने स्पष्ट और सख्त शब्दों में पाकिस्तानी सेना और सरकार को यह चेतावनी दी है कि वे पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद करें। जनरल द्विवेदी श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में सेना के जवानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान विश्व मानचित्र पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है, तो उसे अपनी धरती पर आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद करना होगा। जनरल द्विवेदी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट किया कि भारत अब आॅपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाए गए संयम को दोहराएगा नहीं।

भारतीय सेना का साहस पूरी दुनिया ने देखा

जनरल द्विवेदी ने कहा कि हम अहिंसा के मार्ग पर चलना पसंद करते हैं लेकिन यदि कोई हमारे देश या मातृभूमि की तरफ देखता है तो हम उसे सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना का साहस पूरी दुनिया ने देखा। जनरल द्विवेदी ने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पूरी दुनिया को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के सबूत दिए।

उन्होंने बताया कि यदि भारत ने ये सबूत उजागर नहीं किए होते, तो पाकिस्तान इन तथ्यों को छिपा लेता। इस आॅपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर नौ लक्ष्यों पर हमला किया, जिनमें से सात सेना ने और दो वायुसेना ने नष्ट किए। जनरल द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि भारत का उद्देश्य केवल आतंकियों को निशाना बनाना था, न कि आम पाकिस्तानी नागरिकों को नुकसान पहुंचाना।

भारतीय सेना किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहे

सेना प्रमुख ने सैनिकों से पूरी तरह तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अब अपने आप को पूरी तरह तैयार रखें, यदि भगवान ने चाहा, तो मौका जल्द आएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत इस बार पहले जैसा संयम नहीं दिखाएगा और ऐसी कार्रवाई करेगा, जो पाकिस्तान को अपनी स्थिति पर विचार करने के लिए मजबूर कर दे। सीमा के पास रहने वाले लोगों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत इन लोगों को आम नागरिकों के बजाय सैनिकों के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि वे हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध में खड़े हैं। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाला संघर्ष सिर्फ सेना का नहीं, बल्कि पूरे देश का है।

ये भी पढ़ें : Karur stampede case update : करूर भगदड़ केस की जांच के लिए एसआईटी गठित