पंजाब के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम, कुछ जगहों पर नष्ट हुए ड्रोन एवं राकेट मिले

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच पंजाब के सरहदी जिलों को निशाना बनाने की पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। हालांकि भारतीय सीमा में मुस्तैद सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियां पड़ोसी देश की इन कार्रवाईयों को नाकाम कर रही हैं। अमृतसर में सुबह पांच बजे ड्रोन से अटैक किया गया। हालांकि भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने इलाके में पाकिस्तान से आए दो ड्रोनों को नष्ट कर दिया। इनमें एक छोटा और दूसरा बड़ा था।

पठानकोट में देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने शुक्रवार सुबह सर्च आपरेशन चलाया है। पंजाब में बार्डर के एरिया में ब्लैक आउट रखा गया। ताकि किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हो। इसके अलावा पंजाब के कई दूसरे शहरों में भी ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान नदी के किनारे बम मिला। जिसके बाद सेना ने इलाका खाली करा दिया। इसके साथ गांव करोली के पास ड्रोन मिला। सेना ने इसे कब्जे में ले लिया है। यहां सुबह साढ़े चार बजे भी कुछ धमाकों की आवाज सुनाई दी थी।

अफवाहों पर ध्यान न दें लोग : सीएम

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। इसलिए लोग अफवाहों में नहीं आए। राज्य में ब्लैक मार्केटिंग न हो, इसके लिए सीमावर्ती जिलों में दो-दो मंत्री कैंप करेंगे। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार सुबह खासा इलाके में ड्रोन से हमला किया गया जिसे भारतीय वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। जानकारी मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पाकिस्तान की ओर से ड्रोन उड़ाए गए। इसके तुरंत बाद संचालित हुए एयर डिफेंस सिस्टम ने दोनों ड्रोन को नष्ट कर दिया।

किसान नेताओं ने अपने आंदोलन को किया स्थगित

पंजाब के फरीदकोट में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रांतीय अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने राज्य में 15 दिनों के लिए किसान आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी है। डल्लेवाल ने यह फैसला भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल को देखते हुए लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की बैठक में किए गए फैसले की जानकारी देते हुए डल्लेवाल ने कहा कि भले ही अपनी मांगों को लेकर उनका सरकारों के साथ मतभेद रहता था और देश हित मे किसान भी सरकार के साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : बीबीएमबी का गठन ऐतिहासिक गलती : बैंस