भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक कुल 74 मेडल (39 गोल्ड, 18 सिल्वर, 17 ब्रॉन्ज) जीते

Asian Shooting Championship (आज समाज), खेल डेस्क : कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इसी के चलते भारत अभी तक पदक तालिका में लंबी बढ़त बनाकर नंबर एक यानि टॉप की पॉजिशन पर है। प्रतियोगिता के शुरू से ही भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जोकि बुधवार तक भी जारी रहा। बुधवार को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही भारत अब तक कुल 74 मेडल (39 गोल्ड, 18 सिल्वर, 17 ब्रॉन्ज) के साथ टॉप पर बना हुआ है।

22 साल के अनीश ने फाइनल में 35 का स्कोर किया, लेकिन चीन के सू लियानबोफान ने 36 का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ वर्ल्ड जूनियर और एशियन चैंपियनशिप जूनियर रिकॉर्ड भी बना दिया। अनीश ने आदर्श सिंह और नीरज कुमार के साथ मिलकर टीम इवेंट में 1738 के कुल स्कोर के साथ सिल्वर मेडल भी हासिल किया। आदर्श ने क्वालिफिकेशन में 585 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे।

जूनियर ट्रैव मिक्स्ड में सिल्वर मेडल

जूनियर ट्रैप मिक्स्ड इवेंट में सिल्वर मेडल जूनियर मिक्स्ड टीम ट्रैप इवेंट में आर्यवंश त्यागी और भाव्या त्रिपाठी की जोड़ी को कजाकिस्तान की निकिता मोइसेयेव और एलेओनोरा इब्रागिमोवा से गोल्ड मेडल मुकाबले में 37-38 से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 50 मीटर पिस्टल में टीम सिल्वर मेडल वहीं, 50 मीटर पिस्टल इवेंट में योगेश कुमार, अमनप्रीत सिंह, रविंदर सिंह ने सिल्वर मेडल दिलाया। योगेश ने 548, अमनप्रीत ने 543 और रविंदर सिंह ने 542 का स्कोर किया। जबकि 50 मीटर पिस्टल जूनियर में टीम को गोल्ड मेडल मिला। अभिनव चौधरी ने 541, उमेश चौधरी ने 529 और मुकेश नेलावली ने 523 का स्कोर कर टीम को गोल्ड दिलाया।

उधर बैडमिंटन में सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी

भारत की स्टार शटलर और डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप वुमेन बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पेरिस में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में विमेंस सिंगल्स में उन्होंने गुरुवार को चीन की वांग झी को सीधे गेम में हराकर बाहर कर दिया। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सिंधू जबरदस्त फार्म में है। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत की थी। पेरिस में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड में सिंधु ने बुल्गारिया की कलोयाना नलबंतोवा को 39 मिनट चले मुकाबले में 23-21, 21-6 से हराया। वहीं गुरुवार को मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी भारतीय जोड़ी को सफलता मिली।