Rajasthan Border Situation, (आज समाज), नई दिल्ली/जयपुर: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भी स्थिति सामान्य हो रही है। बाजार खुल रहे हैं और आम दिनों की तरह मार्केट में रौनक दिखने लगी है। बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर व जोधपुर में अब रोज की तरह स्थिति दिखने लगी है।

एहतियातन खाली करवाए लिए गए थे गांव

गौरतलब है कि भारत के आपरेशन सिंदूर के बौखलाया पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अलावा राजस्थान की सीमाओं पर भी बीते दो दिन से ड्रोन्स अटैक कर रहा था। हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने यहां भी पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया। प्रशासन ने एहतियातन सीमावर्ती इलाकों में गांव खाली करवाए लिए गए थे और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। अब हालात सामान्य होने के बाद लोगों अपने गांवों में लौट रहे हैं।

रेल सेवाओं को भी किया जा रहा बहाल

भारत-पाक के बीच खींचतान के चलते एहतियातन राजस्थान में रेल सेवाएं भी निलंबित कर दी गई थीं और अब हालात सामान्य होने के बाद प्रभावित रेल सेवाओं को बहाल किया जा रहा है। रेल सेवाए बाधित होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

भारत-पाक के बीच इसलिए बढ़ा था तनाव

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या कर दी थी और कई गोलीबारी में घायल हो गए थे। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव की स्थिति थी। भारत के आपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और चिढ़ गया था। बता दें कि भारत ने आपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह करके कई आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग और तेज कर थी। वह लगातार गोलीबारी कर रहा था। रिपोर्टों के अनुसार 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में भारत के पांच जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 जख्मी हैं। वहीं सीमावर्ती इलाकों में 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक जख्मी बताए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension: सीजफायर पर सहमति के बाद पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, आज सुबह हालात सामान्य