Indian Army Destroyed Pakistani Post, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना ने जम्मू के समीप उस पाकिस्तानी पोस्ट को तबाह कर दिया है जहां से पड़ोसी मुल्क भारत में ड्रोन भेज रहा था। सैन्य सूत्रों के अनुसार वहां पर मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को भी इंडियन आर्मी ने नेस्तनाबूद कर दिया गया है।

एयरबेस को  ड्रोन अटैक व मिसाइल हमलों से निशाना बनाया

भारत ने आज सुबह दावा किया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 बड़े एयरबेस को ड्रोन अटैक व मिसाइल हमलों से निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने भी माना है कि उसके चार प्रमुख एयरबेस पर भारत ने मसाइल व ड्रोन से अटैक किया। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सभी उड़ानों पर पाबंदी लगाते हुए तड़के सवा तीन से शाम को चार बजे तक एयरस्पेस बंद कर दिया है।

पड़ोसी मुल्क ने अपने एयरस्पेस को बंद किए

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पड़ोसी मुल्क ने आज अलसुबह अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया, जिससे देश में कई जगह खासकर सीमावर्ती इलाकों में अफरातफरी मच गई। उधर भारत भी तनाव के बीच अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। उसने सुरक्षा के मद्देनजर अपने 32 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों की रोक पर पाबंदी की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी है।

हमारे एयरबेस को कोई नुकसान नहीं हुआ : पाकिस्तान

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत के हमले के बाद राजधानी इस्लामाबाद में कहा कि भारतीय सेनाओं द्वारा चकवाल का मुरिद एयरबेस, रावलपिंडी का नूर खान एयरबेस व झंग जिले में स्थित रफीकी एयरबेस को निशाना बनाया गया। हालांकि शरीफ चौधरी के मुताबिक वायुसेना की सभी सुविधाएं सुरक्षित हैं और यहां कोई नुकसान नहीं हुआ है।

25 से अधिक जगह ड्रोन हमले किए, सभी विफल

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक भारत के 25 से अधिक जगह ड्रोन से हमले किए और रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इन सभी हमलों को समय रहते विफल कर दिया गया। भारत के किसी अहम ठिकाने को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। गुरुवार शाम को भी पाकिस्तान की तरफ से कई मिसाइलें भारतीय क्षेत्र में दागी गई, जिनमें से 8 को भारत की एयर डिफेंस यूनिट्स ने इंटरसेप्ट कर लिया था। पाकिस्तान की मिसाइलों का निशाना एयरपोर्ट और जम्मू बॉर्डर था।

ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension :पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ व जम्मू में की भारी गोलीबारी, अफसर सहित 5 लोगों की मौत