आज शाम 5 बजे राजभवन चंडीगढ़ में होगी बैठक
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार युद्ध का रूप ले रहा है। पहले दो दिन जहां पाकिस्तान की तरफ से पंजाब पर रात के समय ही गोलाबारी की जा रही थी वहीं शनिवार को स बमबारी का सिलसिला सुबह से ही जारी हो गया। हालांकि इस दौरान कोई ज्यादा नुकसान होने का समाचार नहीं है लेकिन फिर भी लगातार हो रही गोलाबारी ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
इसी के चलते सीएम भगवंत मान और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शाम 5 बजे राजभवन चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक से पहले धार्मिक नेता भी सीएम और राज्यपाल के साथ बैठक करेंगे। बढ़ते तनाव को देखते हुए मान सरकार ने एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों को छुट्टी ना लेने के निर्देश दिए हैं। अभी तक की सारी छुट्टियां कैंसल कर दी गई हैं। निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन को उड़ाने की कोशिश
जालंधर में आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन को उड़ाने की चौतरफा कोशिश की गई है। भारतीय सेना ने हमलों को विफल करते हुए गांव पतारा और गांव सरमस्तपुर में मिसाइल गिरा दी हैं। गुरदासपुर के ब्लाक काहनूवान के अधीन आते गांव राजू बेला में एक मिसाइल खेतों में गिरी। धमाका इतना जबरदस्त था कि जिस जगह पर मिसाइल गिरी, वहां पर 40 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। धमाके की आवाज के बाद गांव को लोग इक्टठे हो गए। इसके बाद पुलिस और मिलिट्री को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर संबंधित थाने के पुलिस मुलाजिम और सेना के जवान मौके पर पहुंचे। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे पठानकोट एयरबेस की तरफ करीब सात मिसाइलें दागी थी। निशाना चूकने से सभी मिसाइल पठानकोट के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के गांव डमटाल में जा गिरी हैं। इन मिसाइलों से एक जोरदार धमाका भी हुआ है और पठानकोट के प्रत्येक घर में इस धमाके की गूंज सुनाई दी है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबे किए चूर-चूर